जमशेदपुर, जून 9 -- जमशेदपुर। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने साकची स्थित बिरसा पार्क पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उनके द्वारा निजी खर्च से बिरसा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश की आज़ादी के लिए जो बलिदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका संघर्ष और गौरवमयी गाथा आने वाले युगों तक लोगों को प्रेरित करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...