हजारीबाग, नवम्बर 15 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। एडी ग्रोवर मेमोरियल लाइब्रेरी में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा और महात्मा नारायणदास ग्रोवर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा शामिल हुए। उन्होंने सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अशोक कुमार तथा तरंग ग्रुप के संचालक अमित कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई, जहां उपस्थित सभी लोगों ने दोनों महापुरुषों के योगदान को नमन किया। समारोह के दौरान बच्चों को सम्मानित भी किया गया। हर्ष अजमेरा ने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष,त्याग और अधिकारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि आदिवासी अस्मिता, साहस और संघर्ष का प्रतीक हैं, जिनके आदर्श आज भी...