रांची, जुलाई 6 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा जैविक उद्यान में नया मेहमान आया है। जू में हिप्पो लिली ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जू में अब हिप्पो की संख्या आठ से बढ़कर नौ हो गई। जू में जब से लिली और लालू की जोड़ी आई है तब से प्रतिवर्ष नए मेहमान का जन्म हो रहा है। मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं, लिली को विटामिन दिया जा रहा है, ताकि वह बच्चे को दूध पिला सके। जू में लालू नामक हिप्पो को वर्ष 2009 में मैसूर जू से लाया गया था। वहीं लिली वर्ष 2013 में नंदन कानन जू से लाई गई थी। वर्तमान में जू में लालू और लिली के अतिरिक्त प्रकाश, अजय, विजय, हीरा, मोती, नैना और नया मेहमान शामिल है। जू के चिकित्सक का कहना लिली हिप्पो और उसका नवजात दोनों स्वस्थ हैं। दोनों अभी अधिकतर समय पानी में ही रह रहे हैं। लिली को खाने में विटामिन दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्...