रांची, जुलाई 3 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा जैविक उद्यान में हाईब्रिड नस्ल के शशांक नामक शेर की गुरुवार को दिन के 12.20 बजे मौत हो गई। शशांक पिछले कई दिनों से बीमार था। उसे 24 नवंबर 2014 को बैनरघट्टा चिड़ियाघर बेंगलुरु से लाया गया था उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष थी। जू के चिकित्सक उसका इलाज कर रहे थे। कुछ दिनों से उसने खाना-पीना छोड़ दिया था। प्रारंभिक जांच में शशांक के पेट में कैंसर होने के लक्षण मिले हैं उसके बिसरा को जांच के लिए बाहर भेजा जाएगा। शशांक के साथ लाई गई शेरनी प्रियंका की मौत इसी वर्ष 22 मई को हो गई थी। जबकि पिछले वर्ष आठ दिसंबर को जया नामक शेरनी की मौत बीमारी से हुई थी। वर्तमान में बिरसा जू में पिछले माह 16 जून को छत्तीसगढ़ के नंदनवन चिड़ियाघर से लाए गए शेर अभय और शेरनी शबरी हैं। बिरसा जू में शशांक का पोस्टमार्टम कांके के व...