बिजनौर, अक्टूबर 7 -- भगवान वाल्मीकि जयंती पर नगर के मोहल्ला जाटान वाल्मीकि बस्ती में हवन, यज्ञ व रामायण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर ,नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष इंदिरा सिंह व ईओ विकास कुमार सहित पालिका के सभासद सहित कर्मचारियों ने भाग लिया । इस मौके पर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह ने मेरठ चुंगी चौराहे का नाम भगवान वाल्मीकि के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। मिशन शक्ति के तहत डीएम व पालिका अध्यक्ष ने सराहनीय कार्य करने वाले महिला सफाई कर्मियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि समाज ने मोहल्ला जाटान में हवन यज्ञ व रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया था । इस मौके पर बिजनौर नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डीएम जसजीत ...