पाकुड़, सितम्बर 6 -- पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को व्याहुत कलवार समाज की ओर से अपने कुल देवता भगवान बलभद्र का विधिवत पूजनोत्सव मनाया गया। सुबह भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गई। पूजन में पुरोहित अश्विनी तिवारी एवं जजमान के रूप में दीपंकर भगत एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा विधिवत मंत्रोउचारण के साथ पूजन कराया गया। इसके बाद सामूहिक हवन व महाआरती का आयोजन किया गया। पूजनोत्सव के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। पूजा में पाकुड़, हिरणपुर, पाकुड़िया, महेशपुर, गोपीकांदर सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए कलवार समाज के दर्जनों लोगों ने अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्वजाति के अलावे स्थानीय गणमान्य लोग भी अतिथि के रूप में पूजा में शामिल हुए। प्रसाद ग्रहण के बाद बाहर से आए सभी...