चमोली, जून 6 -- केंद्रीय लघु, मध्यम उद्योग एवं उद्यमिता विकास मंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को बदरीनाथ पहुंच कर भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना की। इससे पहले उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए। केंद्रीय मंत्री मांझी परिजनों के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे और पूर्जा-अर्चना के बाद देश के खुशहाली की कामना की। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, चमोली जिला प्रशासन एवं तीर्थ पुरोहित समाज ने स्वागत किया । मंदिर में दर्शन के बाद बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत कर उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद दिया। केंद्रीय मंत्री ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के बावत जानकारी ली। मुख्य कार्याधिकारी ने क...