सहारनपुर, अगस्त 1 -- देवबंद जैन धर्म के 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया। नगर में बैंडबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाल चारों जैन मंदिरों में श्रीजी का अभिषेक और शांतिधारा के उपरांत 23-23 किलों के निर्वाण लाड्डू भगवान को अर्पित किए गए। श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति एवं वर्षायोग समिति के तत्वावधान में गुरुवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर नेचलगढ़ में भगवान पार्श्वनाथ के समक्ष रविंद्र कुमार, रजत कुमार, सजल जैन, अर्णव जैन, मुकेश जैन और वैभव जैन आदि ने बोली में भाग लेकर चारों जैन मंदिरों में 23-23 किलों के निर्वाण लाडडू अर्पित किए। इसके बाद आचार्य अरुण सागर महाराज की आहारचर्या डॉ. डीके जैन के निवास पर की गई। इस दौरान आचार्य महाराज ने कहा ...