शामली, जून 21 -- श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में भगवान पार्श्वनाथ कल्याण विधान व स्त्रोत का पाठ विधि-विधान से किया गया। णमोकार महामंत्र के पाठ से सभी विधि प्रारम्भ हुई। जलालाबाद के प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में मंगलाष्टक पाठ पढ़ा गया उसके बाद भगवान आदिनाथ, भगवान शांतिनाथ व भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक व शांतिधारा पं. नरेश चन्द्र जैन हस्तिनापुर के द्वारा की गई। शांतिधारा के मुख्य पुर्ण्याजक राजीव जैन, सपरिवार शामली रहे। महाआरती के पुर्ण्याजक श्रीमति नीना जैन रही। 23 मण्डलीय भगवान पार्श्वनाथ कल्याण विधान व स्त्रोत्र किया गया। तत्पश्चात वात्सल्य भोज किया गया । पबन्ध समिति द्वारा विधान पाठ में शामिल सभी श्रद्धालुओं को पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान जेक...