दुमका, फरवरी 24 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि।महेशबथान हटिया परिसर में मौजूद भगवान पार्थ सारथी मंदिर में शनिवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर पार्थ सारथी पूजा हुई। सुबह मयूराक्षी नदी तट से कलश उठाई गई। हरिनाम संकीर्तन के साथ कलश लाई गई। मंदिर में कलश स्थापना के बाद ब्राह्मण पूतोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार स भगवान पार्थ सारथी की पूजा अर्चना की गई। मंदिर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा की अभिषेक की गई। हवन यज्ञ की गई। देर शाम को पश्चिम बंगाल से आए कीर्तन दल के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीला कीर्तन प्रस्तुत की गई। पूजा को लेकर मन्दिर परिसर में अस्थायी मेला भी लगी है। पार्थ सारथी पूजा एवं मेला को लेकर आस पास गांव में उत्सवी माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...