गंगापार, अप्रैल 30 -- वरुणा बाजार, संवाददाता। युवा जागरण मंच द्वारा भगवान परशुराम की जयंती वरुणा बाजार स्थित वरुणेश्वर महादेव मंदिर पर मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि मनोज पाठक एडवोकेट मंडल अध्यक्ष वरुणा भाजपा ने भगवान परशुराम के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते बताया कि भगवान परशुराम चिरंजीवी है अतएव जन्मोत्सव मनाना चाहिए। भगवान परशुराम से पितृ भक्त होने की शिक्षा आज के युवाओं को लेनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के युवा संयोजक अनूप दुबे ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम को रवि शंकर तिवारी, चंचल पाण्डेय, चंद्रजीत यादव ने संबोधित किया। मौके पर कुलदीप तिवारी, शिवम पांडे, शिवांशु दुबे, अमरजीत गुप्त, सत्यम जयसवाल, आशीष तिवारी, दिनेश पटेल, प्रतीक तिवारी, श्रेयांश तिवारी वशिष्ठ सिंह, आलोक पांडे, पवन यादव, अंकित यादव, शिवा मिश्रा, पप्पू त...