मुरादाबाद, जुलाई 13 -- भगवान परशुराम सेवा समिति मुरादाबाद की ओर से रविवार को कानून गोयान स्थित हाथी वाले मंदिर में चौथे महा रुदाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन का महानगर के धार्मिक अनुष्ठान मर्मज्ञ पंडित रामनायक पांडेय के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शुभारंभ करने से पूर्व पंडित जी ने रुद्राभिषेक के महत्व पर प्रकाश डाला। 16 जोड़ों ने अभिषेक में सहभागिता की, जिनमें मुख्यरूप से समिति के संयोजक संजय स्वामी, ममता स्वामी अध्यक्ष, अनिमेष शर्मा-भावना शर्मा, राजेन्द्र मोहन-मनीषा शर्मा, अजय मोहन शर्मा- संगीता, अवधेश पाठक, रचना शर्मा, 'अर्थमौनी धीरशांत दास महाराज प्रीती, बब्बू शर्मा, संजय शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...