जहानाबाद, अप्रैल 29 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक मंच के तत्वावधान में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता प्रवीण कुमार और संचालन नवीन कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता अनूप कुमार ने कहा कि किसी भी समाज का एकीकरण ही उसकी मजबूती का आधार होता है। भगवान परशुराम उसी सामाजिक एकीकरण के प्रतीक हैं। मुख्य वक्ता संजीव शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समरसता के साथ साथ एकता का संदेश देना है। वक्ताओं ने इस मंच के माध्यम से सामाजिक विकृतियों को मिटाने के साथ ही साथ सामाजिक सद्भाव को बनाने पर विशेष जोर दिया। ताकि एक बेहतर सामाजिक व्यवस्था का निर्माण हो सके जो कि व्यक्ति समाज और राष्ट्र सभी के लिए हितकर साबित हो। कार्...