बुलंदशहर, मई 1 -- सिकंदराबाद। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगर में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला। पालिका चेयरमैन डॉ. प्रदीप दीक्षित के नेतृत्व में परशुराम चौक पर भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सिकंदराबाद ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डॉ. पवन दीक्षित, अशोक शर्मा, अनिरुद्ध शास्त्री, संतोष शर्मा, श्याम शर्मा, केशव दीक्षित, संदीप मोहन शर्मा सहित कई समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आरती में भाग लिया। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भी परशुराम जयंती को लेकर विशेष आयोजन किए गए। कई स्थानों पर हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को भगवान परशुराम के आदर्शों को अपनाने का संद...