प्रयागराज, अप्रैल 30 -- सनातन एकता मिशन की ओर से भगवान परशुराम की जयंती भव्यता के साथ मनाई गई। हिंदुस्तानी एकेडेमी के सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि हरि चैतन्य ब्रह्मचारी टीकरमाफी ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिशन के अध्यक्ष अशोक पाठक ने कहा कि भगवान परशुराम सत्ता के नियामक हैं। वह चिरंजीवी हैं। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने भूतपूर्व अपर निदेशक भारतीय रेल अशोक कुमार, आईटीआई के पूर्व महाप्रबंधक दिवाकर मिश्र, पूर्व पीसीएस मुन्नी लाल पांडेय, प्रो. ऋषिकांत उपाध्याय व सहायक कमांडेंट शिव मोहन अवस्थी सहित विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को सम्मानित किया। संचालन सीता शरण पांडेय ने किया और संस्था के कार्यों पर राजेंद्र पांडेय ने प्रकाश डाला। इस...