शाहजहांपुर, जून 22 -- जलालाबाद। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद जलालाबाद स्थित भगवान परशुराम मंदिर पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। मंदिर के महंत सत्यदेव पांडेय के साथ उन्होंने भगवान परशुराम की विधिवत पूजा-अर्चना की। मंत्री ने मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर यूपीपीसीएल प्रबंधक बजरंग प्रसाद से नक्शे के माध्यम से जानकारी ली। नक्शे में कुछ जरूरी संशोधन के निर्देश दिए और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। इसके बाद उन्होंने राम तालाब के निर्माण कार्य व नाले का निरीक्षण किया। ओवरफ्लो की समस्या से निपटने के उपायों पर चर्चा की और बोट संचालन की संभावनाएं भी टटोलीं। एसडीएम दुर्गेश यादव संग अतिक्रमण के मुद्दे पर वार्ता की और सड़क किनारे रेलिंग लगान...