फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार के खिलाफ ब्राह्मण समाज के लोग भड़क उठे। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग उठायी। ब्राह्मण समाज के लोगों का आरोप है कि बार एसोसिएशन के पूर्वअध्यक्ष ने भगवान परशुराम के चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पूर्वान्ह ब्राह्मण समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की ओर से की गयी टिप्पणी से लामबंद हो गये और कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि सपा के धरना प्रदर्शन केदौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने भगवान परशुराम के लिए जो टिप्पणी की है उससे समाज आहत हुआ है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने मांग उठायी कि जवाहर सिंह गंगवा...