सहारनपुर, अप्रैल 28 -- देवबंद भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में तीर्थयात्री ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया। रविवार को स्टेट हाईवे स्थित सभागार में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव सम्मेलन का शुभारंभ भगवान परशुराम और भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। वह सनातन के सच्चे योद्धा थे। उन्होंने कहा कि लोगों को डर कर नहीं चाहिए बल्कि गलत का खुलकर विरोध करना चाहिए। त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि त्यागी और ब्राह्मण समाज को भगवान परशुराम के नाम पर एक मंच पर आना चाहिए। कहा कि हम आपस में एक होकर ही राजनीतिक दलो को अपनी एकता का अहसास करा सकेंगे। इस दौरान विक्रांत वशिष्ठ, अजय त्य...