मुजफ्फर नगर, अप्रैल 25 -- श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा भरतिया कालोनी स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में प्रात: 9 बजे भगवान परशुराम जी का अभिषेक किया गया। उसके पश्चात ध्वजयात्रा निकाली गई। शुक्रवार को भरतिया कालोनी स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में प्रात: 9 बजे भगवान परशुराज जी का अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात पूजा अर्चना कर ध्वजयात्रा प्रारम्भ की गई। ध्वजायात्रा भरतिया कालोनी से होते हुए गऊशाला रोड, भोपा पुल, मालवीय चौक, झांसी की रानी, शिव चौक पर समापन हुआ। शिव चौक पर भगवान शिव की आरती व हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना के विरोध में सभी ब्राह्मण माताओं व लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान का विरोध किया और सरकार से मांग की कि आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पहलगाम में आतं...