कन्नौज, मई 1 -- कन्नौज। इत्र नगरी कन्नौज के मोहल्ला शेखाना स्थित आठवीं शताब्दी के बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में धूमधाम के साथ भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान कान्यकुब्ज साथी संस्था के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर 30वॉ सामूहिक यगोपवीत संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में 51 बटुकों का यज्ञोपवीत कराया गया। इससे पहले भगवान परशुराम जी का सुंदर अभिषेक और पूजन अर्चन के साथ रामचरितमानस का अखंड पाठ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र और गैर जिलों से भी ब्राह्मण समाज के लोगो की अपार भीड़ उमड़ी। जिन्हें संबोधित करते हुए पीठाधीश्वर आचार्य कौशल जी महाराज ने कहा कि भगवान परशुराम जी की जयंती हमे प्रेरणा देती है कि हम लोग शास्त्र के ज्ञाता होने के साथ शस्त्र को भी धारण क...