गोंडा, अप्रैल 30 -- करनैलगंज, संवाददाता। भगवान विष्णु के छठवें अवतार, परशुराम जी के प्राकट्य दिवस पर मंगलवार को सरयू घाट स्थित वन विभाग की नर्सरी परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं और समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में भगवान परशुराम की प्रतिमा पर विधिवत पूजन, माल्यार्पण एवं संकीर्तन का आयोजन हुआ। पूरा वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा। समारोह में अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी ने भगवान परशुराम को शस्त्र और शास्त्र दोनों के ज्ञाता बताते हुए कहा कि उन्होंने सदैव शोषितों, वंचितों और उत्पीड़ितों के लिए संघर्ष किया तथा अत्याचारियों का विनाश किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम साहस, पराक्रम और न्याय के प्रतीक हैं। वे चिरंजीवी हैं और आज भी समाज को ...