गया, जुलाई 6 -- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव समापन समारोह एवं सनातन महाकुंभ को सनातन संस्कृति का गौरवशाली उत्सव बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें जगतगुरु रामभद्राचार्य जी का आशीर्वाद और धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करने का अवसर मिला, यह सौभाग्य की बात है। मंत्री ने आयोजन की सफलता के लिए अश्विनी चौबे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से भारतीय जीवन मूल्यों, सामाजिक समरसता और परहित के सिद्धांतों को बल मिलता है। भगवान परशुराम शक्ति, सेवा और धर्म रक्षण के प्रतीक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...