पटना, मई 2 -- भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शुक्रवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूरे श्रद्धा, उत्साह के साथ शामिल हुए। सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक इस शोभायात्रा का शुभारंभ शाम 3 बजे कंकड़बाग स्थित पंच शिव मंदिर से हुई। यात्रा को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने भगवान परशुराम की आरती उतार कर रवाना किया। शोभायात्रा चिरैयाटांड़ पुल, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, डाकबंगला चौराहा, तारामंडल से होती हुई संत पशुपति नाथ वेद विद्यालय पहुंची, जहां केंद्रीय कोयला मंत्री सतीश चन्द्र दुबे की ओर से भगवान परशुराम की आरती उतारी गई। शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजे अनेक झांकियों ने भगवान परशुराम के जीवन चरित्र और उनके योगदान को चित्रित किया। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और धार्मिक ग...