साहिबगंज, मई 1 -- साहिबगंज। वैशाख शुक्ल तृतीय पर बुधवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव ब्राह्मण समाज की ओर से मनाया गया। इसे प्रत्येक साल अक्षय तृतीय के दिन मनाया जाता है। मौके पर शहर स्थित ब्राह्मण पंचायत भवन में पुरोहित महेन्द्र जोशी ने विधिवत रूप से पूजन आदि संपन्न कराया। बतौर यजमान शिव कुमार पारिक मौजूद थे। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पण किया। पूजन के बाद ध्वजारोहण करते हुए पंचायत भवन के शीर्ष पर इसे स्थापित किया गया। मौके पर हवन भी कराया गया और प्रसाद आदि का वितरण किया गया। मौके पर समाज के कई लोगों ने भगवान परशुराम के जीवन व उनसे जुड़ी कथाओं पर विस्तार से चर्चा किया और संपूर्ण ब्राह्मण समाज से देश की रक्षा व भलाई उन्हीं की तरह करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नन्दू शर्मा, चन्द्रभान शर्मा, भगवान जोशी, प्...