बदायूं, अप्रैल 29 -- भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर कस्बा सैदपुर के महेश चौक पर युवाओं ने शर्बत वितरण किया। युवाओं ने कहा कि राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए शर्बत का वितरण किया गया। शर्बत देकर लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। युवाओं ने कहा कि परेशान लोगों की मदद करने से प्यासे को पानी पिलाने से और भूखे को खाना खिलाने से मन को शांति मिलती है। इस मौके पर मोहित शर्मा, राजीव पाराशरी, दीपू सक्सेना, शशांक शर्मा, आशीष देव मिश्रा, बिट्टू शर्मा, केशव शर्मा, नंदेश्वर दयाल सक्सेना, आर्यन शर्मा, निशांत शंखधार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...