बिजनौर, मई 4 -- ब्राह्मण सभा धामपुर के तत्वावधान में संस्था का 25 वां वार्षिक उत्सव रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाते हुए भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर में विशाल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए विप्र बंधुओं व महिलाओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। भगवान परशुराम के प्रिय शस्त्र "फरसा" का प्रदर्शन देखते ही बन रहा था। शुभारंभ पालिका अध्यक्ष चौ. रवि कुमार सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जेपी शर्मा, सांसद सतीश गौतम, विधायक अरविंद पांडेय, पूर्व एमएलसी सुबोध पाराशर सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व गुब्बारे उड़ाकर किया। शोभायात्रा में भगवान परशुराम और भोलेनाथ की आकर्षक झांकियां नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहीं। मातृशक्ति ने भी शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्री राधा...