रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा गल्ला मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर से शुरू हुई। सिद्धेश्वर श्री बालाजी मंदिर आदर्श कॉलोनी में इसका समापन हुआ। रविवार शाम ब्राह्मण महासभा ने शोभायात्रा से पहले रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय सहित अन्य लोगों को पगढ़ी और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं विधायक शिव अरोरा, अरविंद पांडे ने भगवान श्रीगणेश का रथ खीचकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में सुंदर झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा मैन बाजार होते हुए सिद्धेश्वर श्री बालाजी मंदिर आदर्श कॉलोनी में संपन्न हुई। आरती उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश वशिष्ठ, प्रदेश अध्यक...