शामली, मई 26 -- । गांव ऐरटी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। ऐरटी स्थित भारद्वाज दण्डि आश्रम में हवन एवं भण्डारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आश्रम के पीठाधीश्वर दण्डि स्वामी ललितानंद तीर्थ महाराज के कुशल मार्गदर्शन में पण्डित सचिन भारद्वाज, वीशू शर्मा आदि के द्वारा मंत्रोच्चारण कर किया। दण्डि स्वामी ललितानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि जनपद में बिडोली के पास भगवान परशुराम चौंक बनना सर्व समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। शोभायात्रा का शुभारंभ स्वामी ललितानंद, अशवनी शर्मा सींगरा एवं ग्राम प्रधान अखिलेश भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गौरक्षा जिलाध्यक्ष विशु शर्मा, सचिन शर्मा, अंशुल शर्मा, आशु शर्मा, रोहित चौधरी, भाकियू महात्मा टिकैत जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा रामडा, लोकेंद्र शर्मा, एडवोकेट सुमित शर्मा सहि...