सहारनपुर, मई 11 -- सरसावा। भारतीय ब्राह्मण समाज ने रविवार को मोहल्ला हजारा स्थित धर्मशाला में भगवान परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई। आयोजित हवन यज्ञ में देश में सुख-समृद्धि की कामना की गई। बच्चों को संस्कारित शिक्षा दिलाने, परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मोहल्ला हजारा रोड स्थित भारतीय ब्राह्मण धर्मशाला में वक्ताओं ने कहा की भगवान परशुराम सप्त चिरंजीवियों मे से एक हैं। भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया के दिन हुआ था इसलिए इनकी शक्ति कभी क्षय नहीं हो सकती। इस दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजकुमार शर्मा,राकेश शर्मा,सुभाष शर्मा,अनुज कौशिक आदि मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...