कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- सरायअकिल करन चौराहा स्थित अशोक तिवारी एदिलपुरी डिग्री कॉलेज परिसर में मंगलवार को भगवान परशुराम का भक्तों द्वारा धूमधाम से पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद पूरे कस्बे में भगवान परशुराम की शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा कस्बा भगवान परशुराम के जयकारों से गुंज उठा। मंगलवार को करन चौराहा स्थित अशोक तिवारी एदिलपुरी डिग्री कॉलेज परिसर में भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय एकता परिषद के संस्थापक जुगुल किशोर तिवारी ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित क़र पूजन-अर्चन किया। इसके बाद भगवान परशुराम की विशाल शोभा बाजे-गाजे के साथ रथ व घुड़सवारों के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा करन चौराहा से चलकर मौलवी गंज, रामलीला मैदान, चावल मंडी बुद्धपुरी से सब्जी मंडी, भगौतीगंज होते हुए पुन:...