हापुड़, मई 1 -- हापुड़। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर त्यागी-ब्राह्मण समाज द्वारा संयुक्त रूप से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ फ्री गंज रोड स्थित कचहरी से किया गया। जिन स्थानों से शोभायात्रा होकर निकली, वहां लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। त्यागी ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली, जो फ्री गंज रोड स्थित कचहरी से शुरू होकर रेलवे पार्क, देवी मंदिर, रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, खुर्जा पेंच, पक्का बाग से गढ़ रोड, तहसील चौपला, मेरठ तिराहा, दिल्ली रोड से होते हुए भैंरो बाबा व भगवान परशुराम मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान भगवान परशुराम ऊंट पर सवार थे। जबकि हनुमान जी की झांकी देखने के लिए सड़कों पर लोग उमड़ पड़े। शोभायात्रा के साथ ऊंट साथ चल रहे थे। युवा मेरठ के प्रसिद्ध धड़कन डीजे पर चल रहे भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर नृ...