मुंगेर, मई 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा जमालपुर की ओर से स्थानीय मारवाडी धर्मशाला परिसर में भगवान श्री परशुराम की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा ने की तथा संचालन मंत्री अरविंद जलान ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री परशुराम की चित्र के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गयी। तथा प्रसाद वितरण किया गया। पूजा-अर्चना में मुख्य यजमान संजय शर्मा थे। पुजारी शिव शंकर पाठक ने हिन्दू विधि विधान से पूजा अर्चना करायी। मौके पर शंकर लाल शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जी भगवान विष्णु जी के छटे अवतार थे। उन्होंने पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। हमें उनके आदर्श व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए। जयशंकर शर्मा व राजकुमार शर्...