बिजनौर, अप्रैल 30 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामलीला बाग नगीना में भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यों और छात्रों ने भगवान परशुराम के जीवन और उनके आदर्शों पर चर्चा की। आचार्य अंकुर कुमार चौहान ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों और मूल्यों को समझाया। आचार्य सुधीर कुमार ने एक प्रेरणादायक गीत गाकर सभी को लाभान्वित किया। विद्यालय के छात्रों ने भी भगवान परशुराम के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। हिया, रिया, नित्या, शिवन्या, जिया, कृतिका, विधि, नक्ष, दीपांशी, सूर्य, अंशिका, भूमिका, लक्षी, दिशा, आयुषी, आयुषी शर्मा, पलक, नीशू, अपूर्वा, तनवी, विदुषी और आदित्य शर्मा ने अपने विचार साझा किए भैया रेयांश ने भगवान परशुराम का स्वरूप धारण किया और भैया विराज ने कविता पाठ किया।...