बोकारो, जुलाई 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित स्मारिका का विमोचन समारोह का आयोजन बोकारो में किया गया। स्मारिका का प्रकाशन संपूर्ण विश्व शांति सेवा परिषद के तत्वावधान में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव मौजूद थे। पूर्व सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम केवल एक युग पुरुष नहीं, बल्कि न्याय, शौर्य, तप और समर्पण के प्रतीक हैं। उन्होंने समाज में व्याप्त अन्याय व अधर्म के विरुद्ध शस्त्र उठाकर धर्म की रक्षा की, जो आज के युग में भी प्रासंगिक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसएल के आरएफओ एनके तिवारी, सेवानिवृत महाप्रबंधक बीपी उपाध्याय व विनोद कुमार मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत विनय कुमार तिवारी ने किया। अध्यक्षता व संचालन विहंगम योग...