मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद। शहर में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई और हवन-पूजन भी किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की महानगर ने बाजीगरान स्थित शरबती धर्मशाला ने शोभायात्रा निकाली। इसका शुभारंभ हरिओम शर्मा, डा. केके मिश्रा, डा. प्रदीप शर्मा, गोपाल मिश्रा, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, सचिन प्रणवीर शर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी ने पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर किया। महासभा के बैनर और भगवान गणेश की झांकी की अगुआई में शोभायात्रा आगे बढ़ी तो जयघोष होने लगा। शोभायात्रा में शामिल पंचमुखी महादेव, हनुमानजी लवकुश को कंधे पर बैठाए, बाबा खाटू श्याम, उज्जैन के महाकाल, बाबा केदार नाथ की, राम मंदिर तथा राधा कृष्ण की झांकिया सभी को आकर्षित करती रहीं। सबसे पीछे भगवान परशुराम का रथ चलता रहा। डीजे और बैंड से प्रव...