मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- सनातन धर्म सभा भवन में स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में 27 अप्रैल को नगर में निकालने वाली भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शनिवार को आयोजित बैठक में स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज ने युवाओं से अपील की कि वे शोभायात्रा के दौरान फरसे लेकर न चलें और श्रद्धा के साथ यात्रा में शामिल होकर भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को टाउन हाल परिसर में प्रात: 9 बजे हवन होगा और प्रात: 10 बजे भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी। ...