मथुरा, सितम्बर 22 -- रामलीला संस्थान द्वारा रामलीला महोत्सव के दौरान निकलने वाली भगवान परशुराम की झांकी का नगर के सब्जी मंडी स्थित परशुराम चौक पर युवा विप्रबधु महाआरती करेंगे। रविवार की देर सांय करीब 7:30 बजे युवा विप्रबधुओं ने सब्जी मंडी स्थित परशुराम चौक पर एक बैठक कर निर्णय लिया कि युवा विप्रबंधुओं द्वारा श्रीरामलीला महोत्सव में रामलीला संस्थान द्वारा 24 सितंबर बुधवार को निकाली जाने वाली धनुषयज्ञ एवं परशुराम संवाद की झांकी में भगवान परशुराम की महाआरती उतारी जाएगी। बैठक में भगवान परशुराम के उद्घोषों से समूचा परशुराम चौक गुंजायमान हो गया। बैठक में आचार्य गिरधारी लाल शर्मा, दीपक शर्मा, नरेश दत्त गौतम, मनीश पाराशर, योगेश गौतम, रामरतन गौतम, दीपक पंडित, पं. यतीश शर्मा, देवेश शर्मा, देवो दीक्षित, देववृत भारद्वाज, विष्णु शर्मा, रोहताश शर्मा, म...