मुरादाबाद, अप्रैल 6 -- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक बुद्धि विहार स्थित जिला कार्यालय पर हुई। परशुराम जन्म दिवस (अक्षय तृतीया) से पूर्व परशुराम चौक के सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई। सभी ने परशुराम चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रस्ताव पास किया। भगवान परशुराम की प्रतिमा के चारों तरफ शीशा लगाने का निर्णय लिया गया। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन प्रात: नौ बजे हवन तथा प्रसाद वितरण होगा। इसके अलावा मंडी चौक से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में डॉ. प्रदीप शर्मा, विमलेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा, सतेंद्र शर्मा, प्रदीप प्रभाकर शर्मा, संदीप कौशिक, अनूप कौशल, शरद शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...