शाहजहांपुर, जुलाई 6 -- भगवान श्री परशुराम की जन्मस्थली के विकास व उसे 'परशुरामपुरी' घोषित करने की दिशा में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर विप्र समाज में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में रविवार को समाज के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के शाहजहांपुर आवास पर पहुंचकर आभार व्यक्त किया। मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर तीव्र गति से सौंदर्यीकरण व विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जन्मस्थली का नाम 'परशुरामपुरी' घोषित करने हेतु राज्य सरकार की स्वीकृति के साथ प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। विप्र समाज के लोगों ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कृतज्ञता जताई और जितिन प्रसाद का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। समाज ने कहा कि यह कदम सनातन परंपरा औ...