हापुड़, अप्रैल 30 -- हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। ऐसे में मंगलवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हापुड़ में धूमधाम से मनाया गया। कहीं भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई तो कहीं भंडारों का आयोजन किया गया। युवाओं ने भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से गांव नली हुसैनपुर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में मनाया गया। सबसे पहले हवन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता बाबूजी कालीचरण शर्मा ने की। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने भगवान परशुराम के चरित्र के बारे में बताते हुए कहा उन्होंने राक्षस प्रवृत्ति व दुराचारियों का नाश किया व 21 बार प...