संभल, मई 2 -- बरेली सराय स्थित इंडियन स्कॉलर एकेडमी में सोमवार को भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में भव्य आध्यात्मिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भगवान परशुराम के जीवन-चरित्र पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विद्यालय परिवार की ओर से संपन्न कराई गईं। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसे विशेष शर्मा, केके मिश्रा एवं अतुल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। प्रबंधक वीकेश शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन-चरित्र केवल ऐतिहासिक गाथा नहीं, बल्कि जीवन के लिए एक मार्गदर्शक है। जब हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाते हैं, ...