शामली, अप्रैल 29 -- मंगलवार को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर कस्बा एलम स्थित शिव मंदिर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंदिर को सुगंधित पुष्पों से सजाकर यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के ब्राह्मण समाज के साथ गणमान्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। ब्राह्मण समान द्वारा श्री प्राचीन शिव मन्दिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही परशुराम मंदिर के शिखर पर विधिवत पूजा संपन्न होने के पश्चात पवित्र कलश की स्थापना की गई।प्राचीन शिव मन्दिर समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा व कोषाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा आदि ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे, इस मौके पर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने अन्याय के विरुद्ध संघर्ष किया, निरंकुश, दुराचारी, दुरतान्त, पापी राक्षस व राजाओं से पृथ्वी से विही...