हाथरस, सितम्बर 25 -- भगवान को लूटने आए गोवर्धन डाकू किया क्षमा -(A) फोटो 39 गोवर्धन डाकू लीला का मंचन करते श्रीधाम वृंदावन की मंडली के कलाकार। फोटो 40 गोवर्धन डाकू की लीला का श्रवण करते श्रध्दालऊ। भगवान को लूटने आए गोवर्धन डाकू किया क्षमा श्रीधाम वृंदावन की मंडली ने कृष्ण लीला में विभिन्न लीलाओं का किया गया मचंन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शहर के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला महोत्सव में बुधवार को गोवर्धन डाकू की लीला का मंचन श्रीधाम वृंदावन की मंडली के कलाकारों के द्वारा किया गया।जिसे देखकर श्रध्दालु मंत्रमुग्ध हो गए। श्रीधाम वृंदावन मंडली के कलाकारों ने गोवर्धन डाकू की लीाल का मंचन करते हुए बताया कि राजस्थान के एक गांव में गोवर्धन डाकू था। वह चोरी कर सैनिकों से बचता हुआ। उस स्थान पर पहुंच गया जहां परशुराम पंडित जी भगवान की लीलाओं की कथा...