बिसौली (बदायूं) संवाददाता, जून 16 -- जिस सपनों के संसार को बसाने की ख्वाहिश लिए एक युवक ने शादी रचाई थी, वो महज बीस दिन में ही बिखर गया। उसने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। पत्नी ने पुलिस के सामने प्रेमी को अपना सब कुछ मान लिया। यह सब देख पति पहले फूट-फूटकर रोने लगा। इस बीच उसकी जुबां से निकला, 'भगवान का लाख-लाख शुक्र है, वह राजा रघुवंशी बनने से बच गया। अपनी पत्नी में उसे सोनम दिखाई देने लगी। फिलहाल मामला दो बालिगों के बीच का होने के कारण पुलिस कुछ नहीं कर सकी। पति ने भी अपनी तरफ से ज्यादा जिद नहीं की। उसे तो अब लग रहा है कि पत्नी के प्रेमी के साथ जाने से उसकी जान शायद बच गई। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 17 मई को इस्लामनगर थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद 30 मई को युवती मायके लौटी। इसके बाद 10 जून क...