घाटशिला, नवम्बर 9 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित नामोपाड़ा रास मंच मंदिर की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा सुनाते हुए आरती किशोरी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए। पापों से मुक्ति मिलती है। मोक्ष की प्राप्ति होती है। मन को शांति मिलती है। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने जीवन के लिए महत्वपूर्ण संदेश देते कहा कि व्यक्ति को पद का अभिमान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को भगवान ने जितना दिया है, उतना पर्याप्त है। कठोर तपस्या से भगवान दिए ध्रुव जी को दर्शन कथा व्यास आरती किशोरी ने ध्रुव चरित्र, जड़ भरत, प्रह्लाद कथा, गजेंद्र मोक्ष, समुद्र बयान एवं वामन अवतार जैसे महत्वपूर्...