गढ़वा, फरवरी 19 -- केतार, प्रतिनिधि। मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर परिसर स्थित रामलीला मैदान में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अहले सुबह से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। वहीं वृंदावन से पधारी प्रसिद्ध भागवत कथा वाचिका देवी प्रतिभा के संगीतमय भागवत कथा से पूरा प्रखंड भक्तिमय हो गया है। भागवत कथा के पांचवें दिन भागवत कथा का रसपान कराती देवी प्रतिभा ने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार, अनाचार और पापाचार बढ़ता है तब भगवान अवतार लेकर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। उन्होंने कृष्ण जन्मोत्सव की चर्चा करते हुए कहा कि अपनी मृत्यु के भय से भयभीत कंस ने जब देवकी की गोद से बच्ची को लेकर पत्थर पर पटक कर मारना चाहा तो उस देवी ने कंस को चेतावनी देते हुए बताया कि तुम्हें मारने वाला जन्म ले ...