हाथरस, सितम्बर 28 -- भगवान ने की माखन चोरी की लीला सभी ब्रजवासी हुए धन्य -(A) भगवान ने की माखन चोरी की लीला सभी ब्रजवासी हुए धन्य शहर के रामलीला महोत्सव में कृष्ण लीला में विभिन्न लीलाओं का किया मंचन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शहर के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला महोत्सव में शनिवार को कृष्ण लीला में शनिवार को माखन चोरी की लीला का मंचन श्रीधाम वृंदावन की राधादामोदर मंडली के कलाकारों के द्वारा किया गया। लीला को देखकर श्रध्दालु मंत्रमुग्ध हो गए। श्रीधाम वृंदावन की मंडली के कलाकारों ने लीला के माध्यम से बताया कि सब ब्रज गोपियां चाहती थी कि भगवान कृष्ण उनके घर आकर माखन खाएं। लेकिन ठाकुरजी एक गोपियां अनेक थी। ठाकुरजी ने सोचा कि प्रसाद को कैसे पाया जाए। भगवान ने उपाय निकाला कि क्यों न माखन की चोरी की जाए। चोरी के नाम पर प्रत्येक गोपी के घर जाया...