बागपत, जुलाई 31 -- नगर में कौशल सभागार में धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। जहां मुनि 108 नयन सागर महाराज के सानिध्य में भगवान नेमिनाथ का जन्मोत्सव व प्रवचन किया गया। प्रवचन सुनने के लिए सभा में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। महामंडल शांति विधान के छठे दिन भक्ति भाव से भगवान नेमिनाथ का जन्म-तप कल्याणक मनाया गया। जिसमें सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य धनेंद्र जैन परिवार को प्राप्त हुआ, और उन्होंने प्रथम पालना झुलाया। इसके उपरांत अन्य सभी श्रद्धालुओं को भगवान का पालना झुलाने का अवसर मिला। मुनि 108 नयन सागर महाराज ने कहा कि भगवान की भक्ति में मन न लगना पाप कर्मों के उदय का संकेत है। आज गुरुवार को अतिथि भवन में भगवान पाश्र्वनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान को 23 किलो का विशाल लड्डू चढ़ाया जाएगा। धर्मसभा में प्रवीण जैन, मनोज जैन, दिनेश...