बागपत, जुलाई 3 -- श्री दिगंबर जैन पुराना मंदिर बिनौली में बुधवार को भगवान नेमिनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर जैन अनुयाइयों ने पूजा अर्चना कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया। मुनि श्री निश्चिंत सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित भगवान नेमिनाथ विधान में जैन अनुयाइयों ने विशेष पूजा अर्चना, भगवान श्री का अभिषेक व शांति धारा आदि क्रियाएं की और सामूहिक उच्चारण कर जयकारों के बीच निर्वाण कल्याणक का प्रतीक निर्वाण लड्डू चढ़ाया। इस अवसर पर जैन मुनि ने कहा प्रेम, संयम और त्याग के बिना मनुष्य का उद्धार नहीं हो सकता। जिस व्यक्ति को अपने गुरू, आराध्य देव व जीवों के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम होता हैं। वह सम्यकदृष्टि होने के साथ मोक्षगामी होते हैं। सत्यप्रकाश गोयल, अंकुर जैन, मदन लाल जैन, सोनू जैन, उत्सव जैन, अनुभव जैन, ऋषभ जैन, आशीष जैन...