बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। विलय ज्ञान धर्मार्थ संस्था की ओर से गुरुवार को धर्मपुर रोड, रिठौरा स्थित मंदिर विलय धाम में भगवान नारायण का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे से देर रात तक चले भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान नारायण का आशीर्वाद पाया। संस्था के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि भगवान शैलजा नारायण को समर्पित भंडारे का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। काशीपुर, देहरादून, कानपुर, दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों से पहुंचे भक्तों ने भजन-कीर्तन और नारायण धुन में सहभागिता की। पूरे दिन वातावरण भक्ति रस से सराबोर रहा। कार्यक्रम में प्रो. मधुदीप, दिव्या गुप्ता, सुमित वैश्य और सुधीर कुमार गोयल आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...